फतेहपुर, जुलाई 17 -- फतेहपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला संयोजक आशीष कुमार सिंह के नेतृत्व में पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधि मंडल बुधवार को शहर के डाक बंगले में सांसद नरेश उत्तम पटेल से मुलाकात की। जहां संघ की ओर से स्कूल पेयरिंग के विरोध में ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें बताया गया कि कम छात्र संख्या की आड़ में विद्यालयों को मर्ज किया जा रहा है, जो शिक्षा के अधिकार का हनन किया जा रहा है। इस मौके पर संघ के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...