मधुबनी, सितम्बर 15 -- मधुबनी, निज संवाददाता। बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ (मूल) जिला इकाई मधुबनी की प्रखंड संघ, अनुमंडल संघ एवं जिला संघ के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक सोमवार को स्थानीय जिला कार्यालय, सप्ता में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजू यादव ने की जबकि संचालन जिला प्रधान सचिव पवन कुमार चौधरी ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष राजू यादव ने कहा कि विशिष्ट शिक्षकों को आज भी 10 से 15 हजार रुपये तक कम वेतन प्राप्त हो रहा है, जबकि विभाग द्वारा अब तक उनका वेतन निर्धारण नहीं किया गया है। यह विभागीय उदासीनता का स्पष्ट उदाहरण है। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र ही वेतन निर्धारण संबंधी पत्र निर्गत नहीं किया गया तो जिला संघ अपनी मांगों को डीएम व डीईओ को सौंपेगा और समाहरणालय के समक्ष विशाल धरना-प्रदर्शन करेगा। ज...