बस्ती, सितम्बर 6 -- बस्ती । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष उदय शंकर शुक्ल के नेतृत्व में शिक्षक संघ पदाधिकारियों ने डीएम के प्राशसनिक अधिकारी को राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन भेजा। दिए गए पत्र में बताया सर्वोच्च न्यायालय के दिए गए निर्णय के क्रम में देश के सेवारत शिक्षकों के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य किया गया है। इस आदेश के मामलों में प्रभावी पहल किये जाने की जरूरत है। शिक्षकों के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य हो जाने के दूरगामी क्षतिकारी परिणाम होंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में राघवेन्द्र प्रताप सिंह, महेश कुमार, सूर्य प्रकाश शुक्ला, अभय सिंह यादव, शैल शुक्ल, रक्षा राम वर्मा, सतीश शंकर शुक्ल, अरविन्द कुमार पांडेय, नरेन्द्र कुमार द्विवेदी, प्रणव मिश्रा, अविनाश मिश्रा, ...