कुशीनगर, जनवरी 29 -- पडरौना, निज संवाददाता। अटेवा पेंशन बचाओ मंच व नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के आह्वान पर मंगलवार को जिले में यूपीएस का विरोध किया गया। इसमें संगठन के लोगों ने यूपीएस की सांकेतिक प्रतियों को जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। जनपद में अटेवा जिलाध्यक्ष अजय कुमार के आह्वान पर उदित नारायण इंटर कॉलेज में विरोध प्रदर्शन किया गया। इसमें सांकेतिक प्रतियों का दहन करने के बाद कहा कि यूपीएस हमें स्वीकार्य नहीं है, बल्कि हमें पुरानी पेंशन चाहिए। प्रदेश महामंत्री उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट राजीव यादव ने कहा कि यूपीएस कहीं से भी पुरानी पेंशन के आस-पास भी नहीं है। इसमें 10 वर्ष से कम सेवा पर कोई पेंशन नहीं है। यूपीएस के अंतर्गत पेंशन ट्रेज़री से नहीं मिलेगा, जो भी हमारी कटौती होगी उसको सरकार जब्त करने के बाद जितनी छमाही...