रामपुर, अगस्त 21 -- माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी एवं शिक्षकों ने समस्याओं के निस्तारण की मांग को लेकर मंडलीय मंत्री प्रेम सिंह के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम डीआईओएस कार्यालय में 31 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में शिक्षा सेवा आयोग में पुरानी पेंशन बहाली,निशुल्क चिकित्सा सुविधा, ऑफलाइन स्थानांतरण की सूची तत्काल निर्गत, वित्तविहीन विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन एवं सेवा शर्तें लागू की जाएं, आठवें वेतन आयोग का शीघ्र गठन किया जाए जैसी आदि 31 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान अजय सिंह राठौर,विक्रम कुमार,अनुज कुमार वर्मा, आनंदपाल, सुरेंद्र पाल, महेंद्र राव, विजेंद्र कुमार गंगवार, संजय सिंह, प्रदीप सिंह, कंचन सिंह, संजीव सिंह, पुष्पेंद्र कुमार, धर्मेंद्र क...