कटिहार, नवम्बर 28 -- कटिहार, निज प्रतिनिधि। शिक्षकों की विभिन्न समस्या को लेकर टीईटी शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष सह प्रदेश वरीय सचिव डा.मनोज कुमार देव व जिला महासचिव शिवकिशोर यादव के नेतृत्व में पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन डीपीओ स्थापना को सौंपा गया। शिक्षक नेताओं ने कहा कि विशिष्ट शिक्षक बनते ही कई शिक्षकों का अंशदान ईपीएफओ में जमा होना बंद हो गया। सैकड़ो शिक्षकों का ईपीएफओ बकाया अंशदान महीनों से आवेदन स्थापना में देने के बावजूद भी अब तक भुगतान नहीं होने के कारण अपने पूर्व के बकाया राशि को एग्जिट करने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। डीपीओ स्थापना से यथाशीघ्र ईपीएफओ बकाया अंशदान का भुगतान संघ द्वारा करने का आग्रह किया गया। जिले में कई ऐसे विद्यालय हैं जहां छात्र व शिक्षक अनुपात का पालन नहीं किया गया है जिससे गुणवत्तापूर्ण शिक्षण का...