जमशेदपुर, नवम्बर 8 -- अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने मतदान के दूसरे दिन मतदानकर्मियों के लिए अवकाश की मांग की है। इस विषय में संघ ने उपायुक्त से कहा है कि 11 नवंबर को होने वाले विधानस‌भा उपचुनाव में मतदान कर्मियों द्वारा मतदान सम्पन्न कराने के उपरांत ईवीएम सहित अन्य आवश्यक सामग्री जमा होने में देर रात हो जाने की संभावना है। इसके उपरोत मतदान कर्मी को लौटने में देर रात से लेकर भोर हो सकती है। कई मतदान कर्मी तो इवीएम आदि जमा करने के उपरोत रात में वाहन नहीं मिलने के कारण दूसरे दिन घर लौटते हैं। ज्ञात हो कि जिले के विभिन्न प्रापुखण्डों यथा बहरागोडा, चाकुलिया, पोटका के शिक्षक भी मतदान कर्मी है। इसलिए अवकाश प्रदान करने की मांग की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...