पूर्णिया, जुलाई 13 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ जिला इकाई के प्रांगण में संघ के जिला अध्यक्ष डॉ अमरेंद्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में एक बैठक की गई। इसका संचालन संघ के जिला सचिव डॉ. राम शरण मेहता ने की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि शिक्षकों एवं पुस्तकालय अध्यक्षों की अभी तक कई समस्याएं हैं जो लम्बित पड़ी हुई हैं। बैठक में इन मांगों में पूरा करने की मांग उठाई गई। इनमें मुख्य रूप से नियोजित शिक्षक एवं पुस्तकालय अध्यक्षों को अविलंब पदोन्नति देने। साक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण विशिष्ट शिक्षकों एवं विद्यालय लोक सेवा आयोग द्वारा नियुक्त विद्यालय अध्यापकों को प्राप्त हो रही वार्षिक वेतन वृद्धि को वर्तमान वेतन संरचना के मूल वेतन के साथ समस्थानिक इंडेक्स में वेतन निर्धारण करते हुए सेवा निरंतरता प्रदान की जाए। विशिष्ट शिक...