रामपुर, अगस्त 1 -- माध्यमिक शिक्षक संघ चन्देल गुट ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीआईओएस को सौंपा। जिलाध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि संगठन लोकतांत्रिक तरीकों से पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर कहा कि पुरानी पेंशन बुढ़ापे की सच्ची साथी है। इसके बल पर कर्मचारी और शिक्षक निश्चिन्त होकर जीवन निर्वाह करता है। इस अवसर पर ओमप्रकाश, डॉ शहनाज रहमान, मुनीश चंद्र शर्मा, पीयूष श्रीवास्तव, श्यामबाबू शर्मा, लालेन्द्र कुमार राय, जीतेन्द्र कुमार यादव, कमल सहारा,जीतेन्द्र कुमार, ओमप्रकाश, मुरारी लाल शर्मा आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...