नैनीताल, अगस्त 2 -- नैनीताल। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के नव नियुक्त कुलपति प्रो. नवीन चंद्र लोहनी से कुमाऊं विवि शिक्षक संघ (कूटा) व उत्तराखंड विवि शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी ने शनिवार को भेंट की। प्रो. तिवारी ने कुलपति का शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया और उन्हें पदम का पौधा, नंदा देवी महोत्सव का कैलेंडर भेंट किया। भेंटवार्ता के दौरान प्रो. तिवारी ने विश्वविद्यालय के संविदा शिक्षकों का मानदेय बढ़ाने, दस वर्ष की सेवा पूरी कर चुके संविदा प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों को नियमित करने, व जीआई (समूह बीमा योजना) की कवरेज बढ़ाने जैसे मुद्दों पर चर्चा की। मुलाकात के दौरान डॉ. सरस्वती नंदन ओझा भी रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...