उत्तरकाशी, नवम्बर 16 -- गत पांच अगस्त को धराली में आयी आपदा से प्रभावित हुए परिवारों की मदद के लिए राजकीय शिक्षक संघ उतरकाशी ने भी हाथ बढ़ाये हैं। यहां शिक्षक संघ से जुड़े जनपद भर के शिक्षकों ने आपदा से बुरी तरह प्रभवित हुए 16 परिवारों को 04 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की है। यह राशी शिक्षक संघ की ओर से रविवार को प्रभावितों को सौंपी गई। रविवार को संघ भवन उत्तरकाशी में राजकीयय शिक्षक संघ की ओर से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें गत पांच अगस्त को हर्षिल एवं धराली क्षेत्र में आई देवीय एवं प्राकृतिक आपदा से ग्रसित लोगों को एवं पीडित परिवारिक जनों को राजकीय शिक्षकों द्वारा एकत्रित की गई आर्थिक सहायता प्रदान की गई। संघ के अध्यक्ष अतोल महतर एवं मत्री बलवंत असवाल ने बताया कि पांच अगस्त को आई दैवीय आपदा में धराली गांव के 16 परिवार पूरी त...