हापुड़, अगस्त 25 -- शिक्षक समस्याओं का समाधान नहीं होने पर जिलाधिकारी कार्यालय पर होने वाले उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अनिश्चितकालीन धरने को सफल बनाने के लिए शिक्षकों की बैठक हुई। जिसमें उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ एवं भाकियू शिक्षक प्रकोष्ठ एससी एसटी शिक्षक यूनियन के पदाधिकारियों ने धरने को सफल बनाने की रणनीति बनाई। मीटिंग में वक्ताओं ने कहा कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हापुड़ द्वारा 28-7-2025 को जिलाधिकारी के शिक्षक समस्याओं के समाधान करने की निर्देशों की अवहेलना की गयी है। शिक्षक समस्याओं का समाधान न होने के कारण शिक्षक संघ जिलाधिकारी कार्यालय पर 25-8-25 का धरना देने के लिए बाध्य है। बैठक में देवेन्द्र शिशौदिया, नीरज चौधरी, योगेश, बबीता, असलम, आनंद सैनी, महेश, दीपक ...