दुमका, नवम्बर 19 -- दलाही, प्रतिनिधि। झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से रानीघाघर में मंगलवार को स्वर्गीय मणिलाल दास की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। विगत 15 नवंबर को हृदय गति रुकने से मणिलाल दास का दुखद निधन हो गया था। उनकी सेवा भाव और कार्यशैली को याद करते हुए शिक्षकों ने उन्हें एक कर्तव्यनिष्ठ, सरल स्वभाव एवं बहुमुखी प्रतिभा के धनी शिक्षक बताया। स्वर्गीय मणिलाल दास प्राथमिक विद्यालय नवासार से जुड़े थे तथा मूल विद्यालय उत्क्रमित मध्य विद्यालय बसकीडीह में अपनी सेवाएं दे रहे थे। वे झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के क्षेत्रीय सचिव भी थे। इस अवसर पर अर्जुन कुमार पंडित, नरेश मरांडी, राजकुमार यादव, सुरेंद्र कुमार सिंह, राज हांसदा, सुशील कुमार मुरमू, सोतू दास, हिमांशु शेखर यादव, मनजीत माल, अखिलेश्वर मुर्मू...