लखीसराय, मई 11 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि टाउन हॉल में आयोजित किसान संवाद कार्यक्रम में शामिल होने आए स्थानीय विधायक सह डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा को बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ ने शुक्रवार को नियोजित को सहायक शिक्षक की तरह पूर्ण वेतनमान के साथ राज्य कर्मी का दर्जा देने सहित 28 सूत्री मांग से संबंधित ज्ञापन सौंपा। संघ के जिलाध्यक्ष जयकुमार निराला ने बताया कि प्रारंभिक, माध्यमिक, उच्चतर, माध्यमिक नियोजित शिक्षक एवं पुस्तकालय अध्यक्ष को राज्य सरकार सक्षमता परीक्षा लेकर नए किस्म के राज्य कर्मी बनाने की प्रक्रिया अपनाई है। जिससे शिक्षकों में सरकार के प्रति इस फैसले से नाराजगी व्याप्त है। क्योंकि संघ द्वारा नियोजित शिक्षक को सहायक शिक्षक की भांति पूर्ण वेतनमान 9300 - 34800 देकर राज कर्मी का दर्जा देकर सभी सुविधा देने की मांग निर...