प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 24 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रमाशंकर शुक्ल सहित पदाधिकारी का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को सपा सांसद एसपी सिंह पटेल से मुलाकात की। 2010 के पूर्व नियुक्त शिक्षकों पर शिक्षक पात्रता परीक्षा लागू न किए जाने की मांग की। ज्ञापन में बताया गया कि उत्तर प्रदेश के 184000 शिक्षक प्रभावित हो रहे हैं। प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन में मांग की गई कि केंद्र सरकार एनसीटीई को नियम में संशोधित कर 2010 के पूर्व नियुक्त शिक्षकों पर टीईटी की अनिवार्यता को समाप्त करें, जिससे शिक्षकों की सेवा प्रभावित न हो। ज्ञापन देने के समय सत्य प्रकाश पांडेय अध्यक्ष शिवगढ़, अजीत कुमार अध्यक्ष बाबा बेलखर नाथ धाम, पंकज तिवारी अध्यक्ष गौरा, पन्ना लाल यादव अध्यक्ष पट्टी एवं मंत्री प्रभात मिश्रा, कमलेश कुमार गौतम,...