मुरादाबाद, सितम्बर 10 -- उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ संबद्ध अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने मांगों को लेकर डीएम कार्यालय पर एडीएम को ज्ञापन सौंपा। प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जिलाध्यक्ष रोहित मिश्रा के नेतृत्व में करीब तीन सौ शिक्षक डीएम कार्यालय पहुंचे। 2009 से पूर्व के शिक्षकों के टीईटी अनिवार्यता को लेकर उन्होंने अपनी आपत्ति जताई। इस दौरान संगठन ने आरटीई अधिनियम 2009 पुनः संशोधन कर शिक्षक-शिक्षिकाओं को टीईटी मुक्त करने के लिए प्रधानमंत्री, शिक्षामंत्री, यूपी के मुख्यमंत्री, बेसिक शिक्षा मंत्री को संबोधित ज्ञापन एडीएम प्रिंस वर्मा को सौंपा। इस अवस पर जिलाध्यक्ष रोहित मिश्रा ने कहा कि शिक्षकों का शोषण किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। रविकांत गहलोत, वीरेंद्र चौधरी, संदीप जटराणा, पंकज दिवाकर, सतपाल सिंह, रोहित चौधरी, टीकारा...