अल्मोड़ा, नवम्बर 8 -- अल्मोड़ा। शिक्षक सदन में शनिवार को राजकीय शिक्षक संघ जिला इकाई की बैठक हुई। बैठक में शिक्षक संघ की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। साथ ही विभिन्न प्रकरणों पर भी चर्चा की गई। शनिवार को हुई बैठक में शिक्षकों ने ब्लॉकों से प्राप्त प्रकरणों विशिष्ट अवकाश स्वीकृति, चयन व प्रोन्नत वेतनमान स्वीकृति, विद्यालयों के कटिकरण व पिछले सालों से शिक्षकों की विभिन्न स्तरों पर पेंडिंग गोपनीय आख्या आदि मुद्दों पर चर्चा की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...