सुल्तानपुर, अगस्त 6 -- जयसिंहपुर, संवाददाता। मंगलवार को प्राथमिक शिक्षक संघ इकाई जयसिंहपुर व मोतिगरपुर ने उपजिलाधिकारी को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। जयसिंहपुर प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष जय प्रकाश वर्मा, मोतिगरपुर अध्यक्ष अखिलेश उपाध्याय के नेतृत्व मे संगठन का प्रतिनिधि मण्डल शिक्षकों के गैर शैक्षणिक कार्यों (बीएलओ) में ड्यूटी लगने सबंधी विभाग से सूचना मांगे जाने पर उपजिलाधिकारी जयसिंहपुर को ज्ञापन दिया। ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया कि शिक्षकों के ड्यूटी लगने से पठन पाठन मे व्यवधान, शैक्षणिक गुणवत्ता में गिरावट होने की आशंका है। उच्च न्यायालय के पूर्व निर्देश के क्रम मे शिक्षकों को शिक्षण कार्य के अतिरिक्त राष्ट्रीय आपदा, मतदान ड्यूटी, जनगणना को छोड़कर छात्र हित में अन्य किसी भी कार्य मे ड्यूटी न लगाए जाने का प्रावधान है...