बिहारशरीफ, अगस्त 8 -- शिक्षक संघ ने जतायी आपत्ति, संघों ने दी अलग-अलग राय हाईकोर्ट के आदेश का पूरी तरह नहीं किया गया पालन बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में लंबे समय के इंतजार के बाद राघवेन्द्र शर्मा बनाम राज्य सरकार मामले का निष्पादन होने के साथ ही शिक्षक संगठनों की अलग-अलग राय बन रही है। बयान जारी कर बिहार प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट की जिलाध्यक्ष सुनीता सिन्हा ने बयान जारी कर कहा है कि जिला शिक्षा विभाग 94 बैच की नियुक्ति तिथि 1999 मान रहा है। जबकि, नियुक्ति तिथि से 1994 बैच अपना टाइम बॉण्ड ले चुका है। इससे शिक्षकों को लाभ के बजाय हानि होगी। वहीं, बिहार अराजपत्रित शिक्षक संघ के कार्यकारी सचिव शिशिर कुमार सिन्हा ने कहा है कि हाईकोर्ट के आदेश का पूरी तरह से पालन नहीं किया गया है। जिले में रिक्तियां रहने के बावजूद तीन से चार सौ शि...