उत्तरकाशी, जून 30 -- राजकीय शिक्षक संघ उत्तरकाशी ने कलस्टर विद्यालय योजना का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा की ओर से कलस्टर विद्यालयों के लिए अन्य विद्यालयों को एक विद्यालय में समायोजित करने के आदेश जारी किए हैं। जिसका शिक्षक संघ कड़ा विरोध करता है। सोमवार को राजकीय शिक्षक संघ उत्तरकाशी के जिलाध्यक्ष अतोल सिंह महर और जिला मंत्री बलवंत असवाल सहित संगठन के पदाधिकारियों ने प्रांतीय अध्यक्ष को एक ज्ञापन प्रेषित किया। जिसमें उन्होंने बताया कि कलस्टर विद्यालय योजना के प्रथम चरण में 559 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों को क्लस्टर केन्द्रों के रूप में विकसित किया जा रहा है। जिनसे लगभग 1515 राजकीय विद्यालय आच्छादित होंगे। ऐसे विद्यालय जो इन क्लस्टर केन्द्रों के 15 किलोमीटर के दायरे में हैं, उन्हें चरणबद्ध रूप में एकीकृत किया ज...