मधुबनी, दिसम्बर 6 -- मधुबनी, निज संवाददाता। बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ प्रमंडल इकाई दरभंगा ने शिक्षकों, पुस्तकालयाध्यक्षों और शिक्षकेत्तर कर्मियों से जुड़ी समस्याओं के निराकरण के लिए क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक को ज्ञापन सौंपा है। संघ के प्रमंडल सचिव समीर अभिषेक द्वारा दिए गए पत्र में कई गंभीर मुद्दों पर तत्काल कार्रवाई की मांग की गई है। संघ ने कहा कि प्रमंडल के अधिकांश बीपीएससी से चयनित प्रधानाध्यापकों को अब तक विद्यालय का पूरा प्रभार हस्तांतरित नहीं किया गया है, जो प्रशासनिक लापरवाही को दर्शाता है। कई विद्यालयों में पूर्व वरीय पदाधिकारी या लिपिक चेकबुक, कैशबुक और सर्विस बुक तक नहीं दे रहे हैं, जिससे कार्य प्रभावित हो रहा है। इस संबंध में स्पष्ट आदेश जारी करने की मांग की गई है। जिले में वर्ष 2019 से शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मियों का डीए एवं ...