रामपुर, अप्रैल 3 -- उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को भेजे ज्ञापन में कहा है कि गर्मी के कारण बेसिक स्कूलों में समय का परिवर्तन किया जाए। शिक्षक संघ ने कहा कि इन दिनों मौसम के विपरीत गर्मी अत्यधिक पड़ रही है, बेसिक स्कूलों का समय सुबह 7:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक किया जाए। कहा कि सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुल रहे हैं। गर्मी से बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। विद्यालय समय में ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकतर समय लाइट नहीं आती है। विद्यालय भवनों की छतें काफी नीचे है। दोपहर 12 बजे के बाद विद्यालय के कमरे आग उगलने लगते हैं। इस दौरान जिलाध्यक्ष कैलाश बाबू पटेल, जिला मंत्री आनंद प्रकाश गुप्ता, छत्रपाल सिंह यादव, अब्दुल अलीम खान, आनंद सिंह भंडारी, महेंद्र प्रताप सिंह, सतीश कुमार गिरोह, संतोष प्...