शामली, अप्रैल 30 -- नगर मे उत्तरप्रदेश मान्यता प्राप्त विधालय शिक्षक संघ के बैनर तले पहलगाँव मे हुए आंतंकी हमले के विरोध मे एक आक्रोश रैली निकाली गई . जिसके प्रारम्भ मे समाज सेवी विष्णु प्रकाश अग्रवाल ने बच्चों क़ो इस घटना के बारे मे बताया और कहा जम्मू कश्मीर की घटना नें हमारे दिल पर गहरा आघात किया है जिससे पूरा देश आज़ आक्रोशित है हम सरकार से मांग करते है कि दोसियो क़ो जल्द फांसी हों. वहीं ज़िला महासचिव विजय कुमार प्रजापति नें भी गाँधी चौक मे एकत्रित स्कूली छात्रों क़ो इस घटना की जानकारी दी तथा बताया की गत 22 अप्रैल क़ो जम्मू कश्मीर के पहलगावं मे आतंकियों नें अपनी कायराना हरकत से 28 निर्दोष लोगों की जान ले ली. जिस से पूरे देश मे उबाल है सभी मे बदला लेने की इच्छा है, इस घटना मे किसी नें अपना भाई, बेटा, पति आदि क़ो खोया है। हम आज़ सरकार से मांग कर...