लखनऊ, अगस्त 14 -- उप्र माध्यमिक शिक्ष संघ ने अयोध्या मण्डल के मण्डलीय मंत्री उदय नारायण तिवारी को ऑफलाइन तबादले के विरुद्ध राज्यपाल और मुख्यमंत्री को पत्र लिखने पर निलंबित किया है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र सिंह पटेल एवं कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. शैलेन्द्र द्विवेदी ने इस मामले को गम्भीरता से लिया है। संगठन ने सात दिन निलंबित किए गए मण्डलीय मंत्री से स्पष्टीकरण मांगा है। संगठन ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में शिक्षकों की ऑफलाइन तबादला सूची जारी किए जाने की मांग उठाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...