शामली, जुलाई 8 -- मंगलवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई गुट के पदाधिकारियों ने कई स्कूलों में दौरा कर शिक्षकों से संपर्क कर शिक्षकों को संघ की सदस्यता ग्रहण कराई। जिलाध्यक्ष रजनीश कुमार, जिला मंत्री जिया उल हक अंसारी,कार्यकारी मंत्री देवेंद्र कुमार तथा कार्यकारी अध्यक्ष सुनील शर्मा की टीम सदस्यता तथा शिक्षकों से संवाद के लिए लाला इंद्र प्रकाश इंटर कॉलेज बाबरी, आरडी इंटर कॉलेज सिक्का, लाला लाजपत राय इंटर कॉलेज थानाभवन, लाला लाजपत राय कन्या इंटर कॉलेज थानाभवन, किसान इंटर कॉलेज थानाभवन, पब्लिक इंटर कॉलेज जलालाबाद तथा जवाहर लाल नेहरू इंटर कॉलेज गढ़ी पुख्ता में संपर्क किया तथा शिक्षकों को संघ की सदस्यता ग्रहण कराई। जिलाध्यक्ष कैप्टन रजनीश कुमार ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने हितों की रक्षा के लिए संगठन बहुत आवश्यक है क...