गिरडीह, जून 15 -- गिरिडीह। झारखंड प्लस टू शिक्षक संघ जिला कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में गिरिडीह प्लस टू उच्च विद्यालय गिरिडीह में हुई। कार्य समिति की बैठक में सर्वसम्मति से कई प्रस्ताव पारित किए गए। कार्य समिति के सदस्य सोमवार को नवपदस्थापित उपायुक्त से मिलेंगे। जिसमें मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में राज्य एवं जिला स्तर पर टॉप करनेवाले छात्रों को सम्मानित करने की मांग करेगा। इसके अलावा जिला शिक्षा पदाधिकारी से राज्य कर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभ के लिए पीजीटी शिक्षकों एवं प्रयोगशाला सहायकों के आश्रितों के आवेदन को अनुमोदित करने का अनुरोध, नवनियुक्त पीजीटी शिक्षकों एवं प्रयोगशाला सहायकों की सेवा पुस्तिका जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा प्रति हस्ताक्षर करने का अनुरोध, जिले के 2012 बैच के पीजीट...