रुडकी, अगस्त 17 -- राजकीय शिक्षक संघ विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन कर रहा है। इसमें प्रधानाचार्य के पद शत-प्रतिशत पदोन्नति से भरने और सभी शिक्षकों को समय से पदोन्नति आदि की मांग कर रहा है। पहले यह आंदोलन 11 अगस्त से शुरू होना था लेकिन उत्तरकाशी की आपदा को देखते हुए इसको स्थगित कर दिया गया था। अब फिर से इस आंदोलन को शुरू कर दिया गया है। बैठक में राजकीय शिक्षक संघ के जिला मंत्री विवेक सैनी ने बताया कि अपनी मांगों को लेकर 18 अगस्त को विद्यालयों में सभी शिक्षक चॉक डाउन करेंगे। इसके बाद 25 अगस्त को ब्लाक मुख्यालयों पर एक दिन का धरना प्रदर्शन होगा। 27 अगस्त को जिला मुख्यालय और 29 अगस्त को मंडल मुख्यालय पर धरना दिया जाएगा। इसके बाद एक से लेकर नौ सितंबर तक शिक्षा निदेशालय पर जनपदवार शिक्षक धरना देंगे। इसमें हरिद्वार और नैनीताल के शिक्षक सामूहिक र...