अयोध्या, अक्टूबर 10 -- अयोध्या। साकेत महाविद्यालय में शिक्षक संघ चुनाव के पहले छात्र संघ चुनाव कराने की मांग छात्र नेताओं ने की है। जिसका मांग पत्र प्राचार्य को सौंपा है। पत्र के माध्यम से चेतावनी दी गई है कि यदि किसी भी कारण से छात्र चुनाव नहीं कराया जाता है तो छात्र समुदाय शिक्षक संघ चुनाव भी नहीं होने देगा। छात्र नेता अजय मिश्रा ने बताया अगर चेतावनी को गंभीरता से नहीं लिया गया तो इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी महाविद्यालय प्रशासन और शिक्षक संघ की होगी। 25 अक्टूबर तक चुनाव कराए जाने की मांग की गई है। इस दौरान वीरेंद्र तिवारी, अंशुमान सिंह, हर्षवीर सिंह, अजय यादव, सौरभ यादव, आनंद सिंह, प्रशांत तिवारी, अंकित यादव ,अनीश गुप्ता आदि छात्र नेता मौजूद थे। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...