काशीपुर, दिसम्बर 9 -- जसपुर/काशीपुर, संवाददाता। राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय प्रवक्ता विमल चौहान ने बताया कि संघ के नौ पदों के लिए 15 लोग चुनाव मैदान में है। मतदान 12 एवं 13 दिसंबर को काशीपुर में होंगे। प्रांतीय प्रवक्ता विमल चौहान ने बताया कि काशीपुर के उदयराज इंटर कॉलेज के प्रेक्षा गृह में 12 दिसंबर को शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी के बाद नामांकन होंगे। 13 दिसंबर को अध्यक्ष, मंत्री, उपाध्यक्ष, महिला उपाध्यक्ष, संयुक्त मंत्री, महिला संयुक्त मंत्री, संगठन मंत्री, महिला संगठन मंत्री, आय व्यय निरीक्षक के पद पर सातों ब्लॉक के 1314 शिक्षक वोट डालेंगे। इसके बाद मतगणना होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...