सीवान, मार्च 10 -- महाराजगंज, संवाद सूत्र। प्रखंड के बंगरा गांव के रघुवीर सिंह पुस्तकालय सह वाचनालय परिसर में रविवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में स्थानीय सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल व स्वतंत्रता सेनानी मुंशी सिंह शामिल हुए। इस अवसर पर सांसद ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता हैं। इनकी समस्याओं व हितों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। ये शिक्षक कभी मेरे भी गुरु रहें हैं। जिनके मार्गदर्शन से मैं यहां तक पहुंचा हूं। बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ जिला प्रवक्ता कुमार राजकपूर टीपू ने बताया कि कार्यक्रम में बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष जय राम सिंह शर्मा, महासचिव दिनेश कुमार सिंह, अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अंकेक्षक सूर्यनारायण यादव के सम्मान में कार्यक्रमआयोजित था। जिन्हें...