लखनऊ, फरवरी 16 -- लखनऊ,कार्यालय संवाददाता। उप्र.माध्यमिक शिक्षक संघ (पाण्डेय गुट) की नवनिर्वाचित प्रादेशिक पदाधिकारियों ने रविवार को शपथ ग्रहण समारोह हुआ। दारुल सफा बी ब्लॉक स्थित कामन हाल में आयोजित समारोह विधान परिषद सदस्य अवनीश कुमार सिंह ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षा जगत में चुनौतियां बहुत हैं। इसका समाधान हमें संवैधानिक दायरे में रहकर करना है। अधिकार से ज्यादा कर्तव्य महत्वपूर्ण हैं। एमएलसी ने शिक्षक समस्याओं के समाधान में हर संभव सहयोग का भरोसा दिया। प्रदेश अध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र सिंह पटेल ने कहा कि सरकार हर वर्ष शिक्षकों के खाली पद होने पर उसी वर्ष भरे। प्रदेश संयुक्त मंत्री मिथिलेश कुमार पांडेय ने कहा कि शिक्षक और शिक्षा से जुड़ी समस्याओं के समाधान में संगठन हर स्तर पर...