गोंडा, फरवरी 11 -- बेलसर, संवाददाता। महाराजा देवी बख्श सिंह इंटर कॉलेज में माध्यमिक शिक्षक संघ के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष राधा मोहन पांडेय एवं जिला मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह के साथ कार्यकारिणी सदस्यों का अभिनंदन किया गया। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, संयुक्त मंत्री प्रिय शंकर मिश्रा और घनश्याम ओझा, सदस्य जिला कार्यकारिणी डॉ. पदम नाथ पांडेय, रघुनाथ द्विवेदी, प्रांतीय प्रतिनिधि एमएच अंसारी का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। प्रधानाचार्य एवं मंडलीय अध्यक्ष अजीत सिंह ने कहा कि संगठन के ताकत और एकता के बल पर शिक्षकों को बहुत सारी उपलब्धियां मिली हैं । संगठन की एकता के बल पर ही अक्षुण बनाए रखना होगा। नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष राधा मोहन पांडेय ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली, कैशलेस चिकित्सा सुविधा एवं तदर्थ शिक्षकों के विनयमितीकरण तथ...