दुमका, जनवरी 17 -- दुमका, प्रतिनिधि।सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर शिक्षक संघ के संगठनात्मक स्तर पर दो महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। इस संबंध में विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर विभागों के शिक्षकों की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें सर्वसम्मति से शिक्षक संघ का पुनर्गठन किया गया। बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार स्नातकोत्तर राजनीतिक विज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. राजेश कुमार यादव को शिक्षक संघ का सचिव तथा स्नातकोत्तर वनस्पति विज्ञान (बॉटनी) विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. सुतानु लाल बोंडाया को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। दोनों शिक्षक वर्ष 2008 बैच के हैं और लंबे समय से शिक्षकों के हितों से जुड़े मुद्दों को मजबूती से उठाते रहे हैं। नई नियुक्तियों के बाद विश्वविद्यालय स्तर पर यह उम्मीद जताई जा रही है कि शिक्षक संघ एक बार फिर...