दुमका, अक्टूबर 6 -- दुमका। प्रतिनिधि शिक्षक संघ भवन दुमका में जिला महिला इकाई के अध्यक्ष सुशांत टुडू की अध्यक्षता में रविवार को विश्व शिक्षक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय काउंसलर डॉ. श्याम किशोर सिंह गांधी ने बताया कि दुनिया के कई देशों में 5 अक्टूबर को विश्व शिक्षक दिवस शिक्षकों की स्थिति बेहतर बनाने और अपने क्षेत्रों में लगन से कार्य कर रहे हैं। शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए विश्व शिक्षक दिवस आयोजित किया जाता है। दुनिया भर के सभी शिक्षक लगन और समर्पण भाव से अपने देश को आगे बढ़ने के लिए नई जेनरेशन और अच्छे विद्यार्थियों को विकसित करते हैं। यूनिसेफ, अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन और एजुकेशन इंटरनेशनल (ई आई) ने मिलकर शिक्षकों की उनकी जिम्मेदारी और अहमियत के प्रति जागरूक करने और उनकी मेहनत के लिए उन्हे...