हल्द्वानी, सितम्बर 13 -- शिक्षक हड़ताल : राजकीय शिक्षक संघ की हड़ताल से उत्तराखंड बोर्ड की सुधार उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन ठप छात्रों को रिजल्ट का इंतजार, परिणाम नहीं मिलने से नहीं कर पा रहे दूसरी जगह आवेदन हल्द्वानी,वरिष्ठ संवाददाता। उत्तराखंड में राजकीय शिक्षक संघ की हड़ताल अब छात्र-छात्राओं पर भारी पड़ने लगी है। यह छात्र-छात्राओं के मानसिक तनाव का कारण बन रहा है। उत्तराखंड बोर्ड की सुधार उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य ठप होने से करीब 19 हजार106 छात्र-छात्राओं का भविष्य अधर में लटक गया है। हड़ताल के चलते रिजल्ट में देरी हो रही है, जिससे छात्रों को उच्च शिक्षा संस्थानों और अन्य जगहों पर आवेदन करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। राज्य में राजकीय शिक्षक संघ से जुड़े शिक्षक पदोन्नति सहित अन्य मांगों को लेकर बीते 18 अगस्त से...