मधुबनी, दिसम्बर 22 -- मधुबनी, निज संवाददाता। बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ (मूल) जिला इकाई के तत्वावधान में प्रखंड संघ, अनुमंडल संघ तथा जिला संघ के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक संघ के जिला कार्यालय सप्ता में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संघ के जिला अध्यक्ष राजू यादव ने की जबकि संचालन जिला प्रधान सचिव पवन कुमार चौधरी के द्वारा किया गया। बैठक में जिले के विभिन्न प्रखंडों से बड़ी संख्या में शिक्षक एवं पदाधिकारी शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शिक्षकों को विभिन्न स्तरों पर प्रताड़ित करने की नीति अपनाई जा रही है। उन्होंने विशेष रूप से ई शिक्षा कोष के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करने की व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि नेटवर्क की गंभीर समस्या के बावजूद विलंब हो...