लखीमपुरखीरी, जुलाई 7 -- लखीमपुर, संवाददाता। शिक्षकों की बहुप्रतीक्षित मांगों और अधिकारों को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की गतिविधियां और मुखर होती जा रही हैं। जनपदीय कार्यकारिणी की बैठक में शिक्षक हितों से जुड़ी कई अहम मांगों पर रणनीतिक चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विशाल वर्मा ने की, जिन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि संगठन के माध्यम से शिक्षकों की आवाज को शासन-प्रशासन तक मजबूती से पहुंचाया जाए। प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर बुलाई गई इस बैठक में जिले के साथ साथ अन्य जिले के कुछ शिक्षकों ने भी भाग लिया और 16 सूत्रीय मांगपत्र पर सहमति जताई। इस दौरान सबसे प्रमुख मुद्दा चयन बोर्ड अधिनियम की धारा 12, 18 और 21 को मूल रूप में इंटरमीडिएट एक्ट में प्रतिस्थापित करने की मांग रही। इसके साथ ही पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली, सम...