सिमडेगा, अप्रैल 18 -- जलडेगा, प्रतिनिधि। अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई की बैठक गुरुवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष राजीव मिश्रा ने की। मौके पर जिलाध्यक्ष प्रेम कुमार शर्मा ने कहा कि शिक्षकों का अंतर जिला स्थानांतरण एवं पारस्परिक स्थानांतरण के नियमों में सरलीकरण हो ताकि अधिक से अधिक संख्या में शिक्षकों का स्थानांतरण हो सके। उन्होंने कहा कि जिला कार्यालय से प्राप्त सूचना के अनुसार एक सप्ताह के अंदर ग्रेड चार से संबंधित फाइल जिला स्थापना समिति में प्रस्तुत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रोन्नति अविलंब होनी चाहिए ताकि शिक्षकों में व्याप्त घोर निराशा समाप्त हो। उन्होंने कहा कि जिला कमेटी उनकी भावनाओं के साथ है उन्होंने कहा कि शिक्षकों से गैर शैक्षणिक कार्य कराया जाना गलत है। मौके पर प्यारा एक्का, विश्राम लुगुन, सुभाष ...