गिरडीह, जुलाई 9 -- डुमरी। अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक मंगलवार को उमवि डुमरी में संघ के अध्यक्ष कमल किशोर महतो की अध्यक्षता में हुई। बैठक में शिक्षकों के वेतन भुगतान से संबंधित चर्चा की गई। बैठक के बाद प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सह डीडीओ की कार्यशैली एवं तानाशाही रवैया के विरोध में नारेबाजी की गई। कहा कि बीआरसी डुमरी से प्राप्त शैक्षिक सामग्री को विद्यालय तक पहुंचाने की व्यवस्था विभाग करें। प्रत्येक माह की पहली तारीख को सभी शिक्षकों के वेतन भुगतान की व्यवस्था करने की मांग डीडीओ से की गई। कहा कि यदि कार्य शैली में सुधार नहीं हुआ तो संघ उग्र आन्दोलन करने के लिए बाध्य होगा। बैठक में संघ के सचिव रविंद्र कुमार, उपाध्यक्ष रजनीकांत, अरुण कुमार साहू, रंजीत कुमार, मोहम्मद शाहिद, जानकी हरिजन, रजी अहमद, युवराज सिंह, रामचंद्र मांझी, अश...