सिमडेगा, जुलाई 13 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। झारखण्ड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला समिति की बैठक रविवार को हुई। बैठक रामवि ठाकुरटोली में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मनोज भगत ने की। मौके पर संघ के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह के सेवानिवृति के पश्चात सम्मान समारोह के साथ प्रीती भोज का आयोजन भी किया गया। बैठक में 17 जुलाई को आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम मे भाग लेने पर विचार किया गया। इसके बाद सम्मान समारोह स्वागत गीत के साथ शुरु की गई। बैठक में सेवानिवृत शिक्षकों में बानो से कुंवर तिर्की, नारायण साहू, युगल किशोर बडाईक, मोतीलाल कश्यप और अरुण कुमार सिंह शामिल थे। इसके बाद सभी रिटायर्ड शिक्षकों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर संघ के सभी सदस्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...