सिमडेगा, नवम्बर 6 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ सिमडेगा की बैठक बुधवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता मनोज कुमार भगत ने की। बैठक में शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। साथ ही शिक्षकों को सुप्रीम कोर्ट के टेट अनिवार्यता संबधी निर्णय पर चर्चा की गई। बैठक में 24 नवम्बर को दिल्ली के जंतर मंतर में अयोजित धरना प्रदर्शन में जिले से अधिक से अधिक लोगों को भाग लेने की अपील की गई। इधर संघ के कार्यों से प्रभावित होकर झारखंड प्रगतिशील शिक्षक संघ से त्याग पत्र देते हुए सलीम तिर्की ने संघ की सदस्यता ग्रहण की। बैठक में तपेश्वर भगत दिलीप प्रसाद, प्रेमन बागे, केवल प्रसाद सिंह, परमानंद ओहदार, बसंत कोंगाड़ी, रॉबर्ट समद, सुनील कुंडलना, जकरियस सुरीन, नीलिमा प्रभा टेटे, विजय समद, जेवियर तिग्गा आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्त...