गौरीगंज, अगस्त 31 -- गौरीगंज। संवाददाता रविवार को मां गायत्री के पावन स्थल पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की जनपदीय स्तर की संयुक्त बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अशोक कुमार मिश्र ने की। बैठक में विद्यालयों के मर्जर, सेवानिवृत्त अध्यापकों के सम्मान समारोह, चयन वेतनमान और सर्विस बुक अपडेट जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। इसके अलावा संगठन द्वारा कराए जाने वाले कार्यों के प्रचार-प्रसार, शिक्षक भवन के लिए भूमि क्रय, शेष विकास क्षेत्रों में त्रैवार्षिक अधिवेशन की तैयारी, 12460 भर्ती वाले अंतर्जनपदीय स्थानांतरण शिक्षकों के अवशेष सत्यापन और पुरानी पेंशन प्राप्त कर रहे अध्यापकों की लेखा पर्ची से जुड़े विषयों पर भी विचार-विमर्श हुआ। बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष शशांक शुक्ल, जिला मंत्री अरुण कुमार सिंह, संयुक्त मंत्री वीरे...