बिहारशरीफ, सितम्बर 20 -- फोटो : टीचर यूनियन : जिला शिक्षा कार्यालय के पास शनिवार को परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधि। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला शिक्षा कार्यालय के अधिकारियों की कार्यशैली से आक्रोशित शिक्षक 22 सितंबर को कार्यालय का घेराव करेंगे। परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि शनिवार की शाम स्थापना डीपीओ ने संघ के पांच प्रतिनिधियों के साथ वार्ता करने के लिए समय निर्धारित किया था। लेकिन, संगठन के प्रतिनिधि जब जिला शिक्षा कार्यालय पहुंचे तो कोई भी अधिकारी संगठन के प्रतिनिधियों से वार्ता करने के लिए कार्यालय में उपस्थित नहीं थे। स्थापना डीपीओ ने बताया कि अनुकंपा बहाली की काउंसिलिंग कार्य को लेकर संघ के प्रतिनिधियों को समय नहीं दिया जा सका। सोमवार को वार्ता के लिए शिक्षक संघ के ...