अररिया, दिसम्बर 24 -- अररिया, वरीय संवाददाता बुधवार को बस स्टैंड स्थित एक होटल में बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला अररिया के तत्वावधान में 20वां स्थापना दिवस सह शैक्षणिक सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में डीपीओ स्थापना राशिद नवाज व विशिष्ट अतिथि के रूप में जिप अध्यक्ष आफताब अजीम, मुखिया संघ के अध्यक्ष मासूम अंजार, बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष अनवार करीम सहित शिक्षक कवि कारी कमर नोमानी, अबू बशर एवं इमरान हामिद भी उपस्थित होंगे। इस मौके पर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान करनेवाले शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं के साथ साथ संगठन के समर्पित साथियों को भी सम्मानित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...