बिजनौर, अगस्त 11 -- धामपुर। आरएसएम कॉलेज की शिक्षक संघ इकाई नई पेंशन प्रणाली की धनराशि खाते में न आने के विरोध में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। सोमवार को संघ पदाधिकारियों ने प्राचार्या प्रो. रश्मि शर्मा रावल को क्षेत्रीय अधिकारी उच्च शिक्षा बरेली के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 2005 से पुरानी पेंशन खत्म कर नई पेंशन प्रणाली को लागू किया गया था। कर्मचारियों के वेतन से 10 प्रतिशत की कटौती की जाती है। 14 प्रतिशत का अनुदान सरकार द्वारा दिया जाता है। हालांकि अनुदानित महाविद्यालय को छोड़कर सभी सरकारी विभागों में यह राशि समय से खाताधारक के अकाउंट में ट्रांसफर की जा रही है। जबकि उनके साथ भेदभाव हो रहा है। ज्ञापन देने वालों में डॉ. रवि धनकड़, प्रो. एसएल पाल, प्रो. अल्का रॉय, प्रो. रमाकांत, डॉ. जिते...