जौनपुर, जनवरी 31 -- जौनपुर, संवाददाता। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई गुट का एक प्रतिनिधि मंडल गुरुवार को जिला विद्यालय निरीक्षक से मिला। उन्हें शिक्षक समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व प्रदेश संरक्षक रमेश सिंह कर रहे थे। बीते 15 जनवरी को दिए गए ज्ञापन के बारे में प्रदेश संरक्षक रमेश सिंह ने जिला विद्यालय निरीक्षक से बात की। उन्होंने अब तक कितनी समस्याओं का समाधान किया गया इसकी जानकारी मांगी। इस पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने पटल सहायक को बुलाकर निर्देश दिया कि सप्ताहभर में सभी समस्याओं का निराकरण कराएं। ज्ञापन सौंपते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष डा. राकेश सिंह, प्रदेश मंत्री डॉ. प्रमोद कुमार श्रीवास्तव और जिलाध्यक्ष तेरस यादव ने डीआईओएस को बताया कि परिषदीय परीक्षाओं में सह केंद्र व्यवस्थापक के रूप में तैनात शिक्ष...