गढ़वा, जून 15 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। झारखंड पल्स टू शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधि मंडल शनिवार को डीसी दिनेश कुमार यादव से मुलाकात की। उन्हें शॉल ओढ़ाकर और बुके प्रदान कर उनका स्वागत किया। उसके बाद शिक्षकों ने शैक्षणिक क्षेत्र में आ रही समस्याओं से अवगत कराया। संघ के पलामू प्रमंडलीय अध्यक्ष सह गोविंद पल्स टू विद्यालय गढ़वा के प्राचार्य विश्व विजय सिंह के नेतृत्व में संघ का एक प्रतिनिधि मंडल डीसी से मिलने पहुंचा था। प्रतिनिधि मंडल ने डीसी को शिक्षकों की समस्याओं से भी अवगत कराया। उक्त संबंध में डीसी को एक मांग पत्र भी सौंपी गई। मांग पत्र में कहा गया है कि देश में लागू नई शिक्षा नीति में शिक्षकों को आकर्षक वेतन देने की बात कही गई है जबकि झारखंड में बनी नई नियमावली में टीजीटी और पीजीटी शिक्षकों का वेतन कम कर दिया गया है। उक्त कारण योग्य लोग शैक्षणि...