मुजफ्फरपुर, अगस्त 31 -- मुजफ्फरपुर। प्रमुख संवाददाता शहरी क्षेत्र के मध्य विद्यालय नई तालीम में कार्यरत शिक्षिका आशा मिंज की मौत को लेकर शिक्षक संघ ने पर्यवेक्षक समेत अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराते हुए उनपर गंभीर आरोप लगाए हैं। प्राथमिक शिक्षक संघ, परिवर्तनकारी शिक्षक संघ ने कहा कि शिक्षिका जो बीएलओ कार्य में प्रतिनियुक्त थी, के पर्यवेक्षक द्वारा सहयोग नहीं मिलने के फलस्वरूप डिप्रेशन के कारण मौत हुई है। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला संघ के संरक्षक रघुवंश प्रसाद सिंह, रामेश्वर सिंह, अध्यक्ष अभय कुमार निर्भय, कार्यकारी अध्यक्ष कृष्णनंदन झा, प्रधान सचिव पवन कुमार प्रतापी, इन्द्र भूषण आदि ने जिला प्रशासन से मांग की कि उक्त शिक्षिका की मौत के लिए जिम्मेदार पर्यवेक्षक सहित अन्य के विरुद्ध अविलम्ब कानूनी कार्रवाई की जाए तथा परिजन को उचित मुआवजा दि...