मऊ, अगस्त 13 -- मऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट के शिक्षकों ने मांगों के समर्थन में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर पूर्व प्रधानाचार्य योगेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में धरना प्रदर्शन किया। अंत में मुख्यमंत्री को सम्बोधित 25 सूत्री मांगपत्र जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंपा। अशोक कुमार पाण्डेय ने कहा कि चयन बोर्ड अधिनियम 1982 की पदोन्नति धारा-12, कार्यवाहक प्रधानाचार्य को तदर्थ ग्रेड की धारा-18 तथा शिक्षकों की सेवा सुरक्षा की धारा-21 को हूबहू पुनरस्थापित किया जाए, जिससे शिक्षकों को प्रबंधक के शोषण से मुक्ति मिल सके। उन्होंने शिक्षकों के एनओसी रहित ऑनलाइन ट्रांसफर और पुरानी पेंशन की मांग को पुरजोर ढंग से रखा। प्रदेशीय मंत्री बिरजू सरोज ने राजकीयकरण, कैशलेश चिकित्सा, स्थानांतरण, प्रदेश में रिक्त प्रधानाचार्य के पदों पर लिखित परीक्ष...