अलीगढ़, दिसम्बर 16 -- अलीगढ़। उत्तर प्रदेश जूनियर हाई स्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ और उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ने कोहरे का प्रकोप देखते हुए बीएसए से स्कूलों का समय परिवर्तन करने की मांग की है। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि कोहरे कारण ठंड बढ़ गई है। परिषदीय विद्यालयों में बच्चे दूर दराज अंचल से आते हैं। ऐसे में स्वास्थ्य बिगड़ने की संभावना है। वहीं उत्तर प्रदेश जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष डॉ. प्रशांत शर्मा ने बताया कि कोहरे के कारण हादसों की संख्या में इजाफा हो रहा है। जिससे शिक्षक और छात्र दोनों को नुकसान हो सकता है। अत: विद्यालयों का समय सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक किया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...